दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बकवास…

जोहानिसबर्ग। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर काफी नाराज हैं। दरअसल, भारत ने साउथ अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए विरोधी टीम ने अपने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना चुकी है। हालांकि चौथे दिन भारत को या तो 8 विकेट चटकाने होंगे या फिर डीन एल्गर की टीम 122 और जोड़कर इस मुकाबले को जीत लेगी। फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है।

पुजारा और रहाणे ने संभाली थी पारी

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाले हुए था लेकिन पुजारा और रहाणे के आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरफ ढह गई। ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला और वो शून्य पर पवेलियन लौट गए। महज ऑलराउंडर हनुमा बिहारी ही एक छोर पर टिके रहे और टीम 266 रन पर ही आलआउट हो गई।

दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान ऋषभ पंत द्वारा खेले गए शॉट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं दे सकते हैं। इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी। रहाणे और पुजारा के आउट हो जाने के बाद उन्हें जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करना चाहिए थी।

पुजारा और रहाणे ने संभाली थी पारी

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाले हुए था लेकिन पुजारा और रहाणे के आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरफ ढह गई। ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला और वो शून्य पर पवेलियन लौट गए। महज ऑलराउंडर हनुमा बिहारी ही एक छोर पर टिके रहे और टीम 266 रन पर ही आलआउट हो गई।

दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान ऋषभ पंत द्वारा खेले गए शॉट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं दे सकते हैं। इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी। रहाणे और पुजारा के आउट हो जाने के बाद उन्हें जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करना चाहिए थी।

मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां कीं। तीसरे दिन स्टंप उखड़ने के समय डीन एल्गर के साथ रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …