बगदाद: इस सैन्य ठिकाने में अमेरिकी सैनिक रहते हैं। इराकी सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि हमले में जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में बगदाद में मौत के सोमवार को दो वर्ष होने के बाद से ये तीसरा हमला है।
इराकी सेना ने बयान में कहा कि एक रॉकेट लॉन्चर और एक रॉकेट पश्चिमी बगदाद में रिहायशी इलाके में मिला।उस इलाके का इस्तेमाल अतीत में ईरान समर्थित लड़ाके हवाई अड्डे पर रॉकेट दागने के लिए करते थे।