सूजी, मैदे और बेसन से बानी डिशेज खाने में बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन इन्हें लंबे समय तक स्टोर करना काफी कठिन है। इन सभी चीज़ों में बहुत जल्दी कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में हमें सूजी या मैदे के पूरे पैकेट को फेंकना पड़ता है। अगर आप भी इसी बात को लेकर परेशान हैं तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। आज हम आपको सूजी, बेसन या मैदे में कीड़े लगने से बचाने के उपाय बताने जा रहे हैं
तेजपत्ता या नीम के पत्ते का इस्तेमाल करें
सूजी या मैदे में लगे कीड़ों को दूर करने के लिए आप तेजपत्ते या नीम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सूजी, मैदा या बेसन के डिब्बे में तेजपत्ते या नीम के पत्ते डाल कर रख दें। इससे इन चीज़ों में कीड़े नहीं लगेंगे और यह लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे।
एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें
अगर आप सूजी, बेसन या को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इन्हें इनके पैकेट से निकालकर किसी दूसरे पैकेट या डिब्बे में शिफ्ट कर लें। बेटर होगा कि आप इन्हें किसी कांच या मेटल के एयरटाइट कंटेनर में रखें। ऐसा करने से आप इन चीज़ों को कीड़े लगने से बचा सकते हैं।
रेफ्रिजरेट करें
अगर आप सूजी, मैदा या बेसन को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तो उन्हें फ्रीज में रेफ्रिजरेट करके रख दें। ऐसा करने से इनमें कीड़े लगने की समस्या नहीं आएगी और आप इन्हें लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
भूनकर रख दें
अगर आप सूजी, बेसन या मैदे को कीड़े लगने से बचाना चाहते हैं तो इन्हें हल्का सा भूनकर किसी डिब्बे में बंद करके रख दें। ऐसा करने से इनमें कीड़े नहीं खराब होने या इनमें कीड़े लगने की संभावना काफी कम हो जाएगी। कढ़ाई में भूनकर इन सामग्रियों को कई दिनों तक स्टोर करके रख सकती हैं।
पुदीने की पत्तियां रखें
सूजी, बेसन या मैदे में कीड़े लगने से बचाने के लिए पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल भी एक कारगर उपाय है। इसके लिए सूजी, मैदा या बेसन के डिब्बे में पुदीने की सूखी पत्तियों को डाल कर रख दें। इससे इन चीज़ों में कीड़े नहीं लगेंगे और यह लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे।