नयी दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को बुधवार को जन्मदिन की बधाई दी। शर्मा आज 69 वर्ष के हो गये।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अनेक नेताओं ने राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता शर्मा को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जहां शर्मा को बधाई संदेश भेजे, वहीं नायडू ने उनसे टेलीफोन पर बात की।