अल्पसंख्यक सर्वाधिक उत्पीड़न के शिकार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सरदार सतनाम सिंह ने आज समाचार पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता के दौरान कहा की, कांग्रेस देश में अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी धर्म और समुदाय का हित सुरक्षित है, एवं जब से देश में बीजेपी नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, तब से अल्पसंख्यकों पर अन्याय और अत्याचार की घटनाएं सर्वाधिक बढ़ी है।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की, भाजपा सरकार हिंदू धर्म को ख़तरे में बताकर दूसरे संप्रदाय के लोगों को निशाना बना रही है, जिससे उनमें असुरक्षा की भावना बढ़ी है। अल्पसंख्यकों में सिर्फ मुसलमान ही नहीं, ईसाई, सिख, जैन, बौध, पारसी, सिंधी सभी के साथ उत्पीड़न और अन्याय हो रहा है, अफवाहों को हथियार बनाकर लिंचिंग जैसे जघन्य कृत्य किए जा रहे हैं।अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की, हरिद्वार धर्म संसद में एक समुदाय विशेष के खिलाफ और छत्तीसगढ़ धर्म संसद में राष्ट्रपिता के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की गई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन बीजेपी के किसी एक नेता ने इसकी तनिक भी निंदा नहीं की, बल्कि बापू को गाली देने वाले कालीचरण को जब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सलाखों के पीछे करवाया तो, मध्य प्रदेश सरकार ही उसके बचाव में कूद पड़ी। जो इस बात का द्योतक है कि, बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश को धर्म के आधार पर बांटने का षड्यंत्र कर रही है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …