31 साल की उम्र में निधन, परिवार सदमे में

नयी दिल्ली। वर्तमान में प्रसारित हो रहे के-ड्रामा ‘स्नोड्रॉप’ में सहायक भूमिका निभाने वाली दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम मि-सू का बुधवार को निधन हो गया। वह 31 साल की थीं। उनकी एजेंसी लैंडस्केप एंटरटेनमेंट ने कोरियाई मीडिया ‘स्टार न्यूज’ को दिए एक बयान में अभिनेत्री की ‘‘असमय’’ मौत की खबर की पुष्टि की। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। किम की एजेंसी ने कहा, ‘‘अभिनेत्री किम मि-सू का पांच जनवरी को असमय निधन हो गया। अचानक दुखद समाचार मिलने से परिवार सदमे में है।

एजेंसी ने लोगों से अभिनेत्री की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने का भी आग्रह किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘हम ईमानदारी से चाहते हैं कि आप अफवाहें या अटकलें लगाने से बचें ताकि सदमे और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार मि-सू को याद कर सके।

Check Also

राजनीति रूप से एक्टिव एक्ट्रेस कंगना रनौत की तीखी टिप्पणी

सांसद बनने के बाद वह संसद भी आती है और सभाएं भी करती है। वह …

15:42