प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी करते हैं वह जनता के बीच चर्चा का विषय होता है। चाहे प्रधानमंत्री के द्वारा लिया गया कोई फैसला हो, या उनकी कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा हो। यह सब ही चर्चा का विषय बनते हैं। खैर खबर पर आते हैं अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुपति से आए संतो से मुलाकात की। इस मुलाकात से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। तस्वीर मैं प्रधानमंत्री मोदी संतो के साथ नजर आए। लेकिन जहां पर संत नंगे पैर दिखाई दिए तो वही प्रधानमंत्री शॉल ओढ़े और जूते पहने दिखे। अब पूर्व आईएएस ऑफीसर सूर्य प्रताप सिंह ने इस तस्वीर को लेकर मोदी को ताना मारा है।
