50 लाख की भांग का भंडार…

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने आयुर्वेदिक औषधि के निर्माण की आड़ में 16,200 किलोग्राम भांग के अवैध भंडारण का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विश्वकर्मा नगर के एक गोदाम पर छापा मारा गया, तो वहां 270 बोरियों में 16,200 किलोग्राम भांग का भंडार मिला। उन्होंने बताया कि भांग की इस बड़ी खेप की कीमत नशे के काले बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया,‘‘पुलिस ने मौके से एक मालवाहक ऑटो रिक्शा भी जब्त किया जिसका इस्तेमाल इंदौर और आस-पास के जिलों में भांग की तस्करी के लिए किया जा रहा था।’’ पाराशर ने बताया कि पुलिस ने भांग के अवैध भंडारण और तस्करी के आरोपों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गोदाम के मालिक गोपाल धनोतिया की तलाश की जा रही है।

Check Also

याचिकाएं देख फूट पड़ा CJI का गुस्सा, आखिर ये कैसी PIL है

सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से फिर काम में जुट गया है। …

16:03