कांग्रेस ने कार्यक्रम रोकने का फैसला किया

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोनो वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को फैसला किया कि उत्तर प्रदेश में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बात की और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी जल्द ही फैसला करेंगी।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …