दिल्ली: मेट्रो में सवारी करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, DDMA ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक अब 100 फीसदी सीटिंग के साथ मेट्रो का परिचालन होगा। खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी और स्टेशन पर बिना मास्क के यात्रा करने वाली यात्री को मेट्रो के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी। दरअसल, DDMA ने कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो और सरकारी बसों में यात्रियों के लिए सीटिंग क्षमता 50 फीसदी कर दी थी लेकिन मेट्रो और बस स्टेंड में लोगों की लंबी कतारें होने के कारण DDMA ने नया गाइडलाइन जारी कर दिया। बता दें कि, लंबी लाइन होने के कारण लोगों के बीच आपसी बहस और झगड़े भी होने लग रहे थे जिसको देखते हुए DDMA ने अपना फैसला बदला और सीटिंग क्षमता को एक बार फिर 100% के साथ चलाने का फैसला किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान लोग अपने घर से बेवजह निकलने के लिए मना किया है। केवल इमरजेंसी के समय ही लोग बाहर निकल सकते है।