स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया चौंका देने वाला बयान

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता को 10 से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दें। सरकारी अस्पतालों में लगभग 2 फीसदी बिस्तर भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक कोविड वॉर रूम एक्टिव किया है, जो बिस्तर की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन आदि के बारे में जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार करेगा।

Check Also

समृद्ध गांव से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प

नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया, जिसमें विकसित …