सिनेमा हॉल और जिम रहेंगे बंद, शादियों में शामिल हो 50 लोग

बिहार:  में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य में कई पाबंदियों को लागू किया गया है। हालांकि फिलहाल लॉकडाउन सिनेमा हॉल और जिम रहेंगे बंद, शादियों में शामिल हो 50 लोगको लेकर फैसला नहीं लिया गया है। बिहार सरकार के मुताबिक के 21 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। इसके अलावा मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में कई और बड़े फैसले ले लिए गए हैं।

बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी। दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। वहीं आपता प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे।

Check Also

फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में लोकसभा की चार सीट पर मतदान होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय …