शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 4.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नई दिल्ली । नये साल के पहले दो कारोबारी दिवस में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 382.7 अंक उछलकर 59,565.92 अंक पर बंद हुआ। नए साल के पहले कारोबारी दिन पर सोमवार को यह 929.40 अंक या 1.60 प्रतिशत उछलकर 59,183.22 पर बंद हुआ था। इस तेजी के साथ सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,76,367.89 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,76,579.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …