सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फरीदीपुर गांव के नाले में शव एक युवक का शव मंगलवार की सुबह मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मृतक की पहचान सुहेल अहमद(22) पुत्र तुफैल निवासी सेमरी दरगाह के रूप में हुई है।
मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। युवक की मौत लोगों के बीच चर्चा का विषय है। आंशका जतायी जा रही है कि युवक की हत्याकर लाश को नाले में फेंक दी गयी है।
पुलिस के अनुसार शव की पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा। कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि 2017 में सुहेल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। जांच जारी है।
The Blat Hindi News & Information Website