कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

कुलगाम । कुलगाम जिले के ओके इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल इसमें किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के ओके इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …