कोच्चि । केरल में मुनंबम के पल्लीपुरम ओल्ड बोट जेट्टी में मछली पकड़ने वाली दो नाव भीषण आग में जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार की रात में हुआ। सूत्रों ने बताया कि विपिन और परवूर की दमकल से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां जब तक आग पर काबू पाती, तब तक लेडी मिरेकल और फेलिक्स नाम की दो नाव पूरी तरह से नष्ट हो गईं। सूत्रों के मुताबिक आग जब एक नाव से दूसरे नाव तक पहुंची, कुछ प्रवासी श्रमिकों ने जल में छलांग लगी दी और तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
The Blat Hindi News & Information Website