डिकॉक जैसे खिलाड़ी से इस उम्र में संन्यास की अपेक्षा नहीं की जाती : बाउचर

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि क्विंटोन डिकॉक का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना स्तब्ध करने वाला था क्योंकि उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से इस उम्र में संन्यास की अपेक्षा नहीं की जाती। 29 वर्ष के डिकॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

बाउचर ने कहा, ‘‘इस उम्र में उनसे संन्यास की अपेक्षा नहीं थी। यह स्तब्ध करने वाला था लेकिन हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका टेस्ट कैरियर शानदार था। यह दुखद है लेकिन हमें आगे बढना होगा। हम एक श्रृंखला खेल रहे हैं और इस मसले पर ज्यादा सोच नहीं सकते। हमें उसकी जगह टीम में आने वाले खिलाड़ियों पर फोकस करना है और उम्मीद है कि वह भी क्विंटोन की तरह योगदान दे सकेंगे।’

Check Also

हैदराबाद ,एसआरएच और आरआर की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े

हैदराबाद :  सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) गुरुवार को आईपीएल 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स …