दिल्ली विस ने हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत के निधन, वैष्णो देवी भगदड़ पीड़ितों के प्रति शोक जताया

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य के एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर सोमवार को शोक जताया।

सदन ने जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी शोक जताया है और घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। सदन के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा।

वैष्णो देवी मंदिर में नव वर्ष की भीड़ के दौरान दो समूहों में कथित झगड़े के बाद शनिवार तड़के मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य जख्मी हुए थे।

जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की आठ दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी।

Check Also

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीयमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित …