मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार आनंद.एल.राय का कहना है कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिट रहने के लिये प्रेरित किया है।
आनंद.एल. राय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान ने काम किया है। आनंद एल राय का कहना है कि अक्षय कुमार ने उन्हें वजन कम करने और फिट रहने के लिए काफी प्रेरित किया है।
आनंद.एल.राय ने बताया, “अक्षय कुमार ने मुझे फिट रहने के लिए काफी प्रेरित किया और इसकी के चलते मैंने अपना वजन कम किया है। मैंने अपने आप पर खूब मेहनत कर रहा हूं। मैं पिछले हफ्ते 50 किमी तक चला। मुझे एक निर्देशक के दौर पर अपने सेट पर खूब दौड़ना पड़ता है और ये निर्देशक की एनर्जी है, जो सेट को चलाती है। यदि मेरे अभिनेताओं को सेट पर मेरी मदद की जरूरत है तो मुझे दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।”
The Blat Hindi News & Information Website