नजमुल शान्तो और हसन जॉय के अर्धशतकों से बंगलादेश की बढ़िया शुरुआत

माउंट मौंगानुई । ओपनर महमुदुल हसन जॉय (नाबाद 70) और नजमुल शान्तों (64) के शानदार अर्धशतकों से बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अच्छी शुरुआत करते हुए पहली पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 175 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में 328 रन पर सिमट गयी थी।
न्यूज़ीलैंड ने कल के पांच विकेट पर 258 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। हेनरी निकोल्स ने 32 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। निकोल्स एक छोर से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला बना रहा। रचिन रवींद्र चार, काइल जैमिसन छह, टिम साउदी छह और नील वैगनर शून्य पर आउट हुए। निकोल्स 127 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। बंगलादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।
बंगलादेश ने अपनी पारी में 43 रन की ठोस शुरुआत की। शादमन इस्लाम 22 रन बनाकर आउट हुए। हसन जॉय और नजमुल ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी की। नजमुल 109 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय हसन जॉय 211 गेंदों में सात चौकों के सहारे 70 रन और कप्तान मोमिनुल हक़ 27 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। बंगलादेश अभी मेजबान टीम के स्कोर से 153 रन पीछे है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …