कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभारंभ करने के बाद पिछले वर्ष के अन्तिम दो दिन पहले कानपुर मेट्रो पर शहरवासी सफर करने लगे। पहले दिन 30 हजार यात्रियों ने सफर किया तो नये साल से यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और यह आंकड़ करीब 45 हजार के पार पहुंच गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेट्रो अधिकारियों ने स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों को खुलवाया है।
मेट्रो को लेकर कानपुर के लोगों के उत्साह ने प्रबंधन के सभी अनुमानों को मीलों पीछे छोड़ दिया। मेट्रो अधिकारियों के अनुमान से डेढ़ गुना से ज्यादा यात्री मौसम खराब होने के बाद भी स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं और मेट्रो ट्रेन का सफर कर रहे हैं। सबसे अधिक टिकट मोतीझील स्टेशन से बिक रहे हैं। इसके बाद आईआईटी और रावतपुर स्टेशन का स्थान है। शनिवार को करीब 45 हजार यात्रियों ने मेट्रो का सफर किया और स्टेशनों पर टिकट के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। इसको देखते हुए प्रबंधन ने फौरन अतिरिक्त टिकट काउंटरों को खुलवाया।
मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि पहले दिन 30 हजार यात्रियों ने सफर किया और नये साल में संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 45 हजार यात्रियों ने सफर किया और अवकाश के दिन रविवार को संभावना है कि 50 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि दो वर्ष से शहरवासी मेट्रो का इंतजार कर रहे थे और उसी इंतजार का उत्साह स्टेशनों में देखने को मिल रहा है। शहरवासी बराबर मेट्रो का लुत्फ उठा रहे हैं और किसी भी प्रकार की यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और नई तकनीक की मेट्रो के सफर को शहरवासी लालायित हैं।