बैट्री दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

कानपुर । चकेरी थानाक्षेत्र में रविवार को बैट्री दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी पर दुकान मालिक व क्षेत्रीय लोगों ने पानी डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान चकेरी थाना क्षेत्र स्तिथ चन्द्र नगर इलाके में भाजपा नेता व पूर्व पार्षद पवन राजपूत की पवन बैट्री के नाम से दुकान है। इसके साथ ही पूनम इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक का भी काम दुकान में होता है। आज सुबह अचानक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटें देखकर लोगों घबरा गए। दुकान मालिक व पड़ोसियों ने बल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग को बुझाया नहीं जा सका। सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया जा सका। आग में जलकर इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा कई बैट्री जलकर खाक हो गई हैं और लाखों रूपये का का नुकसान बताया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग में जलकर दुकान मालिक के मुताबिक लाखों रूपये का माल जलने से नुकसान की बात कही जा रही है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …