आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न

लखीमपुर खीरी।आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ के जिला उपाध्यक्ष खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहम्मदी क्षेत्र के गरीब नाथ धाम पर किया गया।जिसमें एनजीओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार व वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान गरीबों असहाय वृद्धा वेवाओं की मदद व अनाथ बच्चों की शिक्षा के विषय पर चर्चा की गई।और उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से हमारा एनजीओ संपूर्ण भारत में गरीब असहाय वृद्धा वेवाओं अनाथ बच्चों की मदद करता चला आ रहा है और मैं आप सभी से यही आशा करता हूं। कि आप सब हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और समाज में हो रही बुराइयों को दूर करेंगे वह महिलाओं की आवाज को उठाएंगे वह उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस कोरोना काल में हमारी संस्था के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है और हम सब भी मिलकर कर रहे हैं कहीं पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो और प्रकृति सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और इसी दौरान एनजीओ के जिला सचिव राम प्रताप ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह,शिवकरण मौर्य,जसकरण मौर्या,श्यामपाल,गोविंद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Check Also

सितंबर माह से मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर चलेंगी सात ई-बसें

मुरादाबाद । आगामी सितम्बर माह से गाजियाबाद से मुरादाबाद और मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए …