मडगांव । एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के बाकी सत्र के लिये स्पेन के मारियो रिवेरो को मुख्य कोच नियुक्त किया है।
वह जोस मैनुएल डियाज का स्थान लेंगे जिन्हें टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
ईस्ट बंगाल के आठ मैचों में चार हार और चार ड्रा के बाद डियाज को मंगलवार को पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी सिंह को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था।
रिवेरा के लिये यह एक तरह से घर वापसी है। उनके रहते हुए दो सत्र पहले ईस्ट बंगाल आई लीग में दूसरे स्थान पर रहा था। इससे पहले वह 2018-19 में टीम के सहायक कोच थे।
एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कार्यकारी कर्नल शिवाजी समद्दर ने कहा, ‘‘हम उन्हें अपना मुख्य कोच नियुक्त करके खुश हैं। मारियो पूर्व में ईस्ट बंगाल का हिस्सा रह चुके हैं तथा भारतीय फुटबॉल के उनके अनुभव से टीम को बाकी सत्र में फायदा मिलेगा।
The Blat Hindi News & Information Website