मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस वक्त अपनी फैमिली के साथ साउथ अफ्रीका की ट्रिप पर हैं। अनुष्का पिछले साल 2021 जनवरी में मां बनी हैं और 11 जनवरी को अपनी लाडली का पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी। अनुष्का उन पैरंट्स में से एक हैं जो पब्लिक और सोशल मीडिया से दूर अपने बच्चे के लिए प्राइवेसी चाहती हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपनी बच्ची का चेहरा अब तक फैन्स को नहीं दिखाया है। अनुष्का शर्मा के फैन पेज पर एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें उनकी बिटिया वामिका की आवाज फैन्स का दिल जीत रही है।
दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी का यह वीडियो शेयर किया , जिसमें वह नजर तो नहीं आ रही है, लेकिन उसकी मीठी आवाज सुनाई पड़ रही है। वामिका मां- मां कहते हुए आवाज निकाल रही है।
अनुष्का ने इसे शेयर करते हुए कहा है कि उन्होंने 2021 की शाम को इस तरह खूबसूरत तरीके से बिताया । इसके अलावा अनुष्का ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की भी कुछ झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
बता दें कि विराट और अनुष्का शुरू से ही बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर न खुद पोस्ट करते हैं और पैपराजियों से भी ऐसा न करने की रिक्वेस्ट किया करते हैं। जब विराट और अनुष्का बेटी को लेकर साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे थे उस समय भी वामिका की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वे पैपराजियों से उसकी तस्वीर न लेने की गुजारिश करते नजर आए थे।
The Blat Hindi News & Information Website