मुंबई । तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ ने केवल साउथ में ही नहीं बल्कि इसके हिंदी वर्जन ने नॉर्थ इंडिया में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म पहले ही हिंदी में सुपरहिट घोषित की जा चुकी है। इसने पिछले 2 हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। रिलीज के तीसरे शुक्रवार को भी फिल्म की कमाई अच्छी रही है।
न्यू इयर ईव यानी 31 दिसंबर को फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरफ ‘पुष्पा’ के केवल हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि अगर न्यू इयर पर भी सारे थिएटर खुलते हैं तो यह फिल्म रणवीर सिंह स्टारर ’83’ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
बता दें कि तेलुगू भाषा की इस ऐक्शन ड्रामा फिल्म को हिंदी के अलावा मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज किया गया है। अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फरहद फैसल लीड रोल में हैं। फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु का एक खास आइटम सॉन्ग भी है जो लोगों को खासा पसंद आया है।
The Blat Hindi News & Information Website