गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम घरथनियां में लगभग दो माह पहले महिला लापता हुई थी।इसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दी गई थी। घर वालो ने महिला के लापता अपहित का आरोप ग्राम के ही एक युवक कमलेश कुमार के खिलाफ लगभग दो महीने पहले तहरीर दी थी जानकारी के अनुसार महिला का नाम प्रीति देवी पति महेश कुमार राठौर निवासी घरथनिया को उप निरीक्षक यशवीर सिंह हैदराबाद द्वारा 01 लापता अपहृता महिला को महेशपुर नया गाँव मोड़ से अकेले सकुशल बरामद कर घर वालो को सुपुर्दगी की। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website