एरिक एडम ने न्यूयॉर्क के महापौर पद की शपथ ली

न्यूयॉर्क । डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एरिक एडम ने शनिवार को न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वॉयर स्थित कार्यालय में शहर के महापौर पद की शपथ ली। एडम (61) को शहर की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही महामारी की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय खंडपीठ की एसोसिएट न्यायाधीश सिल्विया ओ हिंड रेडिक्स ने एडम को महापौर पद की शपथ दिलाई। उन्होंने एक हाथ में परिवार की बाइबल और दूसरे हाथ में अपनी मां डोरथी की तस्वीर लेकर शपथ ली। डोरथी की वर्ष 2020 में मौत हो गई थी। एडम ने शपथ लेने के बाद कोई टिप्पणी नहीं की और न ही पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब दिया

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …