नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के भिवानी जिले में एक खनन स्थल पर हुए भूस्खलन की घटना पर शनिवार को दुख जताया और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हादसे के बारे में बात की। जिले के दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरियाणा के भिवानी जिले में खनन स्थल पर भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। मैं घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’ पुलिस ने बताया कि तोशाम ब्लॉक में भूस्खलन होने के बाद करीब आधा दर्जन डंपर (ट्रक) और कुछ मशीन मलबे के नीचे दब गई।
The Blat Hindi News & Information Website