नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के करीब 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लगभग 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की। इससे पहले किसानों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। देश में करीब 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत हैं। इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठनों एफ पी ओ को इक्विटी राशि भी जारी की गई। इससे एक लाख 24 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website