रायपुर/भोपाल । छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित संत काली चरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी रायपुर पुलिस ने की है।
छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार काली चरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया है और उसे अब रायपुर लाने की कार्रवाई चल रही है। वहीं, छतरपुर पुलिस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर रही है।
ज्ञात हो कि, पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिस पर उनके खिलाफ रायपुर में प्रकरण दर्ज किया गया था।
The Blat Hindi News & Information Website