नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों पर खर्च किए गए 15,000 करोड़ रुपये की राशि राज्य को वापस करने का आग्रह किया। राज्य के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यहां हुई बैठक में बघेल ने केंद्र से जीएसटी मुआवजे के भुगतान की भी मांग की और कोयला ब्लॉक कंपनियों से ‘अतिरिक्त वसूली’ के रूप में ली गई राशि का हस्तांतरण भी करने को कहा है। बजट पूर्व बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website