मुज्जफरपुर। बिहार में मुज्जफरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने यहां बताया कि बेला औधोगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित एक नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। श्री जयंत कांत ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website