मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और एक्शन हीरो टाइगर श्राफ की जो़ड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है।
बॉलीवुड में चर्चा है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के तर्ज पर बनायी जायेगी। यह फिल्म अगले साल 2022 में फ्लोर पर जा सकती है। मेकर्स कथित तौर पर इस फिल्म को वर्ष 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल किया था। इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
The Blat Hindi News & Information Website