वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को संघीय पीठ के लिए इस साल दो और न्यायाधीश मनोनीत किये। इसके साथ ही बाइडन के कार्यकाल के पहले वर्ष अभी तक 40 न्यायाधीशों की पुष्टि हो चुकी है।
व्हाइट हाउस के अनुसार इन दोनों न्यायाधीशों के मनोनयन के साथ ही बाइडन ने अभी तक 75 संघीय न्यायाधीश मनोनीत किये हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, अब तक जिन 40 न्यायाधीशों की पुष्टि हुई है उनसे से 80 प्रतिशत महिलाएं हैं तथा 53 प्रतिशत अश्वेत हैं।
बाइडन ने नैन्सी गबाना अबुदू को दक्षिण में 11वें सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के लिए मनोनीत किया है। वह उस अदालत में अब तक की पहली अश्वेत महिला जज होंगी। इस सर्किट में अलबामा, जॉर्जिया और फ्लोरिडा आते हैं जहां 85 लाख अश्वेत रहते हैं।
बाइडन द्वारा किया गया दूसरा मनोनयन भी अश्चेत महिला का है। वह हैं जे. मिशेल चाइल्ड्स जो अभी दक्षिण कैरोलिना के लिए अमेरिकी जिला अदालत की न्यायाधीश हैं। उन्हें डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ़ अपील्स में मनोनीत किया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website