नई दिल्ली । राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार को निर्धारित समय से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक निर्धारित था लेकिन इस पूरे सत्र में एक भी दिन सुचारू तरीके से कामकाज नहीं हो सका। विपक्ष के 12 सदस्यों को निलम्बित किए जाने का विपक्ष विरोध करता रहा। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग को लेकर भी विपक्ष हंगामा करता रहा जिसके कारण पूरा सत्र बाधित रहा। तृणमूल कांग्रेस के सदन में नेता डेरेक ओ ब्रायन को कल सभापति के आसान की ओर रूल बुक फेकने पर सत्र की शेष अवधि के लिए निलम्बित कर दिया गया था।
The Blat Hindi News & Information Website