उत्तर प्रदेश : कार के ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) । फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक कार के ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि कानपुर के बर्रा इलाके के निवासी शिव करण सिंह की पत्नी आशा देवी (42), उनकी पुत्री हेमा (22) पड़ोस के युवक ललित (32) के साथ रिश्तेदारी में जयपुर गए थे। मगंलवार रात वे कानपुर के लिए रवाना हुए थे। तभी तड़के करीब चार बजे उनकी कार फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में बाबा की शाला के पास एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में आशा, हेमा और ललित की मौत हो गई। पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …