फिरोजाबाद । थाना जसराना पुलिस टीम ने युवक की हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। थाना जसराना प्रभारी बी डी पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने दो हत्यारोपियों संजू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खड़ीत थाना जसराना व सौरभ पुत्र गजेन्द्र सिहं निवासी धातरी थाना सिरसागंज को खड़ीत नहर राजकुमार के बाड़े के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशादेही पर भायपुर जाने वाले कच्चे रोड पर कीकड़ की झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सन्जू ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया है कि साहब में व सौरभ आपस में दोनो दोस्त है मेरी यादराम से चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। में यादराम के परिवार वालो से काफी दिनो से रंजिश मानता चला रहा था यादराम के परिवार वाले कई बार से प्रधान रह रहे है तथा मेरे दोस्त सौरभ पुत्र गजेन्द्र सिह निवासी धातरी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद जो मेरे गाँव के पास वाले गांव जीशकपुर मे अपने मौसा सोरन सिह के यहाँ रहता था वही से हमारी दोस्ती हो गयी थी यादराम की लडकी अंजली से जबरदस्ती फोन करके वात करता था उसे धमकी देता था कि अगर तूने मुझसे शादी नही की तो तेरे बाप को मार दूँगा। शादी का दबाब बना रहा था। मृतक यादराम ने अपनी पुत्री अंजली की शादी अपने दामाद कमलकान्त के कहने पर अंकुर निवासी रनमोरचा कासगंज से तय की थी जब सौरभ को इस बात का पता चला तो सौरभ ने कमलकान्त व अंकुर के फोन पर धमकी दी। सौरभ यादराम से रंजिश मानने लगा था सौरभ यादराम की पुत्र वधू नीलम पर भी जबरदस्ती फोन कर वार्ता करता था सौरभ व मेरा एक ही दुश्मन होने की वजह से हम दोनो ने यादराम को हटाने का सोचा था और 12 अप्रैल की रात्रि में हम दोनो ने यादराम को सोते समय चाकू से गला गोदकर हत्या कर दी थी। मैने यादराम के पैर पकडे थे व सौरभ ने चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी और चाकू थोडी दूर बुर्जी व झाडियो की आड में छिपा दिया था जिसको हमने बरामद करा दिया है। जब सुबह पुलिस वहाँ पहुँची थी तो हम दोनो भी वहा थे लेकिन डांग स्क्वायड आने पर हम वहाँ से खिसक आये थे।