ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए सरकार तैयार: केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि इससे लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। श्री केजरीवाल ने सोमवार को यहाँ संवाददाताओं से कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ डीडीएमए की बैठक की गई जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि यह वायरस तेज़ी के साथ फैलता है लेकिन इसके लक्षण बहुत हल्के हैं और मौत के चांस कम हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाई के इंतजाम कर लिए गए हैं। इसमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत होम आइसोलेशन की ज़रूरत पड़ेगी। 23 दिसंबर को एक अहम बैठक होम आइसोलेशन मैनेजमेंट पर करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हवाई अड्डों पर जाँच में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले की ही जीनोम सिक्वेंसिंग होती थी लेकिन अब दिल्ली में आने वाले सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी और ओमिक्रॉन की जांच होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में एक और फैसला किया गया है। कोरोना काल से अब तक जो मुफ़्त राशन दिया जा रहा था उसकी समय सीमा छह महीने के लिए बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है। श्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि शिक्षक विश्वविद्यालय बनाने पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। अगले विधानसभा सत्र में इसे लाया जाएगा। इसके जरिए न्यू जेनरेशन टीचर तैयार होंगे।

Check Also

आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति

नई दिल्ली में ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024’ के उद्घाटन सत्र को गृह मंत्री अमित शाह ने …