जो अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं वह अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं

👍
कोई हताश होकर बिखर जाता है
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है👍🙏
कहते हैं आसान समय में सफलता प्राप्त हर कोई कर लेता है लेकिन जब परिस्थितियां विपरीत हो उस समय धैर्य और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना विपरीत परिस्थितियों पर संघर्ष की सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ना श्रेष्ठ है इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए मन फाउंडेशन विषम परिस्थितियों में छोटे-छोटे प्रयास करते हुए कई क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रहा है इसी क्रम में आज 4 जून 2021 को रिक्शा कालोनी अपार्टमेंट के सामने कोरोना जांच शिविर लगवाया गया प्रतिदिन की भांति आज भी लोगों ने बड़ी तादाद में जांच का लाभ उठाया आवश्यकता अनुसार मास्क और दवाइयों का भी वितरण किया गया सभासद विमल तिवारी जी सभासद कौशलेंद्र द्विवेदी जी का पूर्ण सहयोग रहा आप सभी से विनम्र निवेदन है मन फाउंडेशन आपका है इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस जांच शिविर का लोगों को लाभ प्राप्त हो सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा🙏
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी परवेज अहमद अशोक दीपक सरफराज राजकुमारी उपस्थित रहे
धन्यवाद🙏

Check Also

दीक्षांत समारोह में पर्यावरण सरंक्षण को मिलेगा बढ़ावा

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में आगामी 22 सितंबर को अपना 28 वां दीक्षा …