👍 जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है
वहां नसीब को भी झुकना पड़ता है👍🙏
🌹 कहते हैं मनुष्य ईश्वर की सबसे सुंदर रचना है ईश्वर ने जब धरती पर मनुष्य को भेजा एक समान सभी को शक्तियां प्रदान की लेकिन💐 जो हट गया वो बिखर गया जो डट गया वो निखर गया💐
कभी भी किसी को परिणाम 1 दिन में नहीं मिलते लेकिन एक दिन जरूर मिलते हैं अगर हर व्यक्ति अपने हिस्से की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते रहे तो समाज में संतुलन बना रहे मन फाउंडेशन ने समाज सेवा बेसहारों की सहायता करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज रिक्शा कॉलोनी नागेश्वर मंदिर पर कोरोना जांच शिविर मन फाउंडेशन द्वारा लगवाया गया बड़ी तादाद में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर का प्रचार प्रसार अब दूर-दूर तक हो चुका है इसलिए जगह-जगह से लोग आकर मन फाउंडेशन की इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है प्रतिदिन की भांति आज 6 जून 2021 को भी लोगो द्वारा जांच शिविर का लाभ उठाया गया उनकी आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किया गया लगातार मन फाउंडेशन को सभासद विमल तिवारी जी और सभासद कौशलेंद्र द्विवेदी जी का सहयोग प्राप्त हो रहा है मन फाउंडेशन हृदय से आभार व्यक्त करता है सीएचसी आलमबाग शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम का भी हृदय से बहुत-बहुत आभार🙏🌹
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा आगे भी चलता रहेगा मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी उपस्थित रहे
धन्यवाद🙏🌹
The Blat Hindi News & Information Website