रीयाल मैड्रिड के चार और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

मैड्रिड । रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के चार और खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

स्पेन के इस क्लब ने बताया कि जेरेथ बेल, मार्को असेंसियो, रौद्रिगो और आंद्रेइ लुनिन के अलावा एक सहायक कोच डेविड एंसेलोटी भी संक्रमित पाये गए हैं।

डेविड मुख्य कोच कार्लो एंसेलोटी का बेटा है।

इससे पहले लुका मोडरिच और मार्शेलो पॉजिटिव पाये गए थे।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …