भारतीय स्टेट बैंक ने आधार दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मानक उधारी दर या आधार दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है।

एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गयी जानकारी के अनुसार, वृद्धि के साथ संशोधित आधार दर 7.55 प्रतिशत है।

नई दर 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है।

इस फैसले से जनवरी 2019 के बाद से ऋण लेने वालों पर असर नहीं पडे़गा लेकिन उससे पहले ऋण लेने वाले लोग प्रभावित होंगे।

एसबीआई ने जनवरी 2019 से रेपो दर से जुड़ी बाहरी मानक उधार दर (ईबीएलआर) को अपनाया है। ईबीएलआर दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह दर भारतीय रिजर्व बैंक की मानक ब्याज दर में बदलाव के साथ बदल जाती है।

रिजर्व बैंक ने अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति में रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया। केंद्रीय बैंक ने लगातार नौवीं बार यह स्थिति बनाए रखी।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …