नायडू ने दुर्गा पूजा को यूनेस्को से विरासत का दर्जा मिलने पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली । राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिए जाने के लिए शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी।

नायडू ने सुबह उच्च सदन की बैठक होने पर इसका जिक्र किया। यूनेस्को ने कोलकाता के दुर्गा पूजा को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ सूची में शामिल किया है।

नायडू ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों ने न सिर्फ पीढ़ियों से इस परंपरा को बनाए रखा बल्कि बदलते समय के अनुसार इसे प्रासंगिक भी बनाया।

यूनेस्को ने धर्म और कला के ‘पब्लिक परफॉर्मेंस’ के सबसे अच्छे उदाहरण के साथ-साथ सहयोगी कलाकारों और डिजाइनरों के लिए एक बड़े मौके को लेकर दुर्गा पूजा की सराहना की है। यूनेस्को ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान वर्ग, धर्म और जातीयता का विभाजन टूट जाता है।

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …