नई दिल्ली । टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी इकाई टीपी सौर्या को 300 मेगावाट की हाइब्रिड (पवन और सौर) परियोजना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से ‘पुरस्कार पत्र’ प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि टीपी सौर्या लिमिटेड टाटा पावर के स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और उसे एमएसईडीसीएल द्वारा घोषित बोली में यह पत्र प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने कहा कि इस परियोजना को ई-रिवर्स नीलामी के बाद टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल किया गया है।
इस परियोजना को बिजली खरीद समझौता (पीपीए) के लागू होने की तारीख से 18 महीने के भीतर चालू कर दिया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website