हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली । राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपने बारह सदस्यों का निलम्बन समाप्त करने की मांग को लेकर भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सुबह शून्यकाल के दौरान कांग्रेस , शिवसेना , राष्ट्रीय जनता दल और द्रमुक के सदस्यों ने विपक्षी सदस्यों का निलम्बन समाप्त करने की मांग को लेकर सदन के बीच में आ कर नारेबाजी करने लगे। करीब 50 मिनट के शोरशराबे के बाद विपक्षी सदस्य धरना पर बैठ गये ।
इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच भारी नोंकझोंक हुयी जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्नन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।

टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा
मुबई,14 दिसम्बर (वेब वार्ता)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा टीवी पर डेब्यू करने जा रही है।
परिणीति चोपड़ा ने वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब वह टीवी पर डेब्यू करने जा रही है। परिणीति जल्द ही करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक शो में नजर आएंगी। इसकी जानकारी परिणीति ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।परिणीति ने इस ट्वीट में बताया कि वह कलर्स टीवी का शो हुनर बाज का हिस्सा बनने जा रही हैं।
परिणीति ने लिखा, “टीवी के लिए मेरा प्यार कितना है, ये मैं जानती हूं। मुझे लाइव ऑडियंस के साथ स्टेज पर जाना पसंद है। लोगों से मिलना और उनकी कहानियां सुनना अच्छा लगता है। अभी तक बस एक बढ़िया शो का इंतजार था। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गज़ों करण और मिथुन दा के साथ जज टेबल का हिस्सा बनूंगी। दोनों के साथ जज बनने के लिए मैं काफी खुश हूं। उनके साथ मस्ती करने के अलावा उनसे काफी कुछ सीखने के लिए एक्साइटेड हूं। हमें बधाईयां दीजिए।”

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …