मुंबई। गुजरे जमाने के दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें रविवार सुबह मुंबई के खार स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है। पता चला है कि पिछले कई दिनों से दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि डॉक्टरों की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने यह कन्फर्म किया है कि दिलीप कुमार को पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इससे पहले 98 साल के दिलीप कुमार को पिछले महीने भी रेग्युलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 2 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
बता दें कि पिछले साल दिलीप कुमार के 2 भाई अहसान खान और असलम खान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कई दिनों के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी। पिछले साल दिलीप कुमार और सायरा बानो भी कोरोना से बचने के लिए पूरी तरह आइसोलेशन में चले गए थे और समय-समय पर अपने हेल्थ का अपडेट भी दे रहे थे।