बीएलएस इंटरनेशनल ने कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ किया समझौता, देगी विविध सेवाएं

मुंबई । बीएलएस इंटरनेशनल ने सोमवार कहा कि उसने पासपोर्ट, वीजा और दूतावास संबंधी सेवाएं देने के लिए कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ एक समझौता किया है।

एक बयान में कहा गया कि कंपनी कुवैत के शर्क, फहील और जलीब अल शुवैख में तीन केंद्रों पर कामकाज शुरू करेगी।

इसमें कहा गया कि बीएलएस इंटरनेशनल दूतावास संबंधी सेवाएं, पासपोर्ट और वीजा सेवाएं देने के साथ-साथ आवेदकों की मदद के लिए कई अन्य सेवाएं भी देगी। वह प्रतिवर्ष करीब 2,00,000 आवेदनों को आगे बढ़ाएगी।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ”कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सिंगापुर, चीन, मलेशिया, ओमान, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, लिथुआनिया, नॉर्वे और हांगकांग जैसे अनेक देशों में हम एक दशक से भी अधिक समय से भरोसेमंद साझेदार रहे हैं। इस साझेदारी का विस्तार कुवैत में भी किया जा रहा है।

Check Also

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले …