लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन को वसीम खान की जगह नया कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। हसनैन जनवरी में कार्यभार संभालेंगे। आईसीसी के सीएफओ के तौर पर वह 2007.2015 और 2016.2023 चक्र के वाणिज्यिक अधिकारों की बिक्री में शामिल रहे थे। वह जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिये भी काम कर चुके हैं। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बयान में कहा, ‘‘फैसल विश्व क्रिकेट में जाना माना नाम है। कारपोरेट संचालन, वित्तीय प्रबंधन और वाणिज्यिक समझ में उनकी श्रेष्ठता का सभी सम्मान करते हैं। उनके अपार अनुभव का पाकिस्तान क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा।’’ हसनैन ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की छबि को सुधारने के लिये काम करेंगे।
Check Also
संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से
हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …