मच्छररोधी कूलर से मच्छरों की उत्पत्ति को रोकेगा उत्तरी निगम

नई दिल्ली। मानूसन के दौरान डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अब उत्तरी निगम मच्छररोधी कूलर की सहायता लेगा। ऐसे ही मच्छररोधी कूलर का शनिवार को महापौर जयप्रकाश ने पश्चिम विहार में उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

महापौर ने कहा कि मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए कूलर के वाटर टैंक पर एक जाली लगाई गई है, ताकि व्यस्क मच्छर पानी से दूर रहें, क्योंकि साफ पानी में ही मच्छर पैदा होते हैं। इसलिए मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए कूलर के वॉटर टैंक पर इस तरह की जाली लगाने से मच्छर पानी के संपर्क में नहीं आएंगे। इससे लार्वा की उत्पत्ति भी नहीं होगी, साथ ही कूलर के टैंक में मच्छररोधी दवा डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस जाली को लगाने से लोग घरों में मौजूद कूलरों के अंदर मच्छरों की उत्पत्ति को रोक सकेंगे। इसके साथ ही चालान से भी बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानसून में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अभी से कदम उठा रहा है।

Check Also

जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव इस बार तीन खानदानों और युवाओं के बीच : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …